बड़ा दिलवाला : देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिये अक्षय कुमार ने दान में दिये 1.5 करोड़
बड़ा दिलवाला : देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिये अक्षय कुमार ने दान में दिये 1.5 करोड़
New Delhi : Bollywood Actor Akshay Kumar हमेशा ही समाजसेवी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सोशल कॉज के लिये हमेशाही डोनेट करते हैं। बहरहाल Akshay Kumar ने चेन्नई में बनने वाले देश के पहले Transgender shelter home के लिए 1.5 करोड़ कादान दिया है ट्रांसजेंडर पर बन रही फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब‘ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है। उन्होंनेफेसबुक पेज पर लिखा– शूटिंग के दौरान अक्षय से ट्रस्ट और चेन्नई में ट्रांसजेंडर होम बनाने की चर्चा की थी। अक्षय ने इतना सुनने केतुरंत बाद यह राशि दान कर दी।
राघव पिछले 15 साल से लॉरेन्स चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं। जिनमें शिक्षा, बच्चों के लिए घर, चिकित्सा औरदिव्यांगों की मदद जैसे काम शामिल हैं। राघव ने बताया कि 15 साल पूरे होने के अवसर पर वे किन्नरों के लिए कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शेल्टर होम बनाने की बात अक्षय के सामने रखी।
तमिल फिल्म ‘कांचना‘ का हिन्दी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब‘ है। जिसका डायरेक्शन राघव ने किया है। कांचना में हीरो का किरदार राघव ने हीनिभाया था। फ़िलहाल लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो गई है। इस बात की जानकारी फिल्म की स्टार कास्ट में से एकअश्विनी कलसेकर ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। अश्विनी ने लिखा है– अक्षय की टीम के साथ क्रिकेट मैच और गणेश आचार्य कीमेजबानी में दिए गए डिनर के साथ फिल्म शूट का रैप अप हुआ।
0 comments