अलीगढ़ में दुकानें बंद कराने गई पुलिस की टीम पर पथराव, जवान घायल
अलीगढ़ में दुकानें बंद कराने गई पुलिस की टीम पर पथराव, जवान घायल
New Delhi : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान सब्जी की बाजार हटवाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया गया जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हुआ हैं। लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके। लेकिन आज (बुधवार) जब पुलिस 10 बजे बाजार बंद कराने गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने पथराव कर दिया।
#WATCH Aligarh: A clash broke out between Police & a group of people in the city today. Circle Officer says, "Vegetable sellers were quarreling among themselves when shops were being closed. When Police intervened, people started pelting stones at them." (Note: abusive language)
192 people are talking about this
इस हमले के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियो की गली-गली जाकर तलाश कर रही है। अफसर ने बताया – भुजपुरा एरिया के पास पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई। नियत समय पर दुकानें बंद करवाई जा रही थी। ठीक उसी समय सब्जी वाले आपस में लड़ पड़े। पुलिस उन्हें छुड़ाने गई तो मामला बढ़ गया। उस दौरान पत्थर बाजी होने लगी जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गये। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है। उत्तर प्रदेश और बिहार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। आयेदिन पुलिसवालों पर पत्थरबाजी की जा रही है। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हो रहे हैं कि सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन उनके फायदे के लिये ही है। एनएसए जैसे कड़े कानून लगाये जा रहे हैं लेकिन लोग फिर भी किसी तरह अपनी दुकान, अपनी रोजगार में जुटना चाह रहे हैं।
0 comments