1 लाख मजदूर ट्रेन से बिहार-यूपी लौटे, कर्नाटक के बिल्डरों की CM से फरियाद – रोको, बर्बाद हो जायेंगे
1 लाख मजदूर ट्रेन से बिहार-यूपी लौटे, कर्नाटक के बिल्डरों की CM से फरियाद – रोको, बर्बाद हो जायेंगे
New Delhi : देश में लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों और कामगारों को हुई। नौकरी छिन गई। खाने तक के पैसे खत्म हो गये। जब केंद्र सरकार ने इनके लिये ट्रेन चलाये तो सबने घर लौटने के लिये लाइन लगा दी। प्रवासी मजदूरों के लिये बिहार और उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा ट्रेनें मिली हैं। एक मई से अब तक 115 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। सिर्फ ट्रेनों से ही देश के कोने कोने से एक लाख मजदूर बिहार और यूपी लौट आये हैं। इसके अलावा 24 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अभी तक अलग-अलग माध्यमों से, पैदल, साइकिल से भी लाखों कामगार बिहार-यूपी लौट आये हैं।
Financial Support for Construction Workers
We have decided to provide construction workers with a financial support of Rs.3000 to each of 15.80 lakh registered building workers in the state. This is over and above the Rs.2000 that is already being transferred to their accounts.
175 people are talking about this
मजदूरों के लौटने से कर्नाटक के बिल्डरों का दम फूलने लगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मजदूरों को किसी भी तरह स्टेट से वापस लौटने से रोकने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने भी अपील की है कि मजदूर घर मत लौटें। निर्माण कार्य जल्द शुरू करेंगे। बिल्डरों ने तो सीएम से यह भी अनुरोध है कि श्रमिक ट्रेनों को बंद किया जाये। बहरहाल रेलवे के मुताबिक मंगलवार रात तक रेलवे प्रवासी श्रमिकों के लिए 88 ट्रेन चला चुका था। इनमें से हर श्रमिक विशेष ट्रेन में 24 कोच हैं और प्रत्येक कोच में 72 सीटें हैं। लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक कोच में 54 लोगों को ही बैठे की अनुमति है और इसलिए कोच में बीच वाली बर्थ किसी को भी नहीं दी जा रही है।
रेलवे की ओर से अभी आधिकारिक रूप से इन ट्रेनों के संचालन पर हुए खर्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि उसने प्रत्येक ट्रेन के संचालन पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए हैं। मंगलवार सुबह तक गुजरात स्टेशन से करीब 35 ट्रेनें चलाई गईं, जबकि केरल से 13 ट्रेनें चलीं। जबकि बिहार ने प्रवासी श्रमिकों वाली 13 ट्रेनों को राज्यों में प्रवेश दिया और आगे भी यही योजना है।
रेलवे की ओर से अभी आधिकारिक रूप से इन ट्रेनों के संचालन पर हुए खर्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि उसने प्रत्येक ट्रेन के संचालन पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए हैं। मंगलवार सुबह तक गुजरात स्टेशन से करीब 35 ट्रेनें चलाई गईं, जबकि केरल से 13 ट्रेनें चलीं। जबकि बिहार ने प्रवासी श्रमिकों वाली 13 ट्रेनों को राज्यों में प्रवेश दिया और आगे भी यही योजना है।
उत्तर प्रदेश ने प्रवासी श्रमिकों वाली 10 ट्रेनों को आने दिया। हालांकि, पश्चिम सरकार ने ऐसी दो ट्रेनों को ही राज्य में प्रवेश की अनुमति दी, जिनमें से एक राजस्थान और दूसरी केरल से आई। झारखंड ने चार श्रमिक ट्रेनों को राज्य में आने दिया एवं दो और श्रमिक विशेष ट्रेनों को आने देने की योजना है। रेलवे ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि ट्रेनें 90 फीसदी तक भरे होने और टिकट किराया राज्यों के जुटाने पर ही चलेंगी। हालांकि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि रेलवे विशेष ट्रेनों के किराये में 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रहा है और बाकी बचे 15 फीसदी किराये का भुगतान राज्य सरकार को करना चाहिये। नवी मुंबई से करीब 1,200 प्रवासी कामगारों को लेकर एक श्रमिक विशेष ट्रेन मंगलवार देर रात मध्य प्रदेश के रीवा के लिए रवाना हुई। मध्य रेलवे ने अपने टि्वटर हैंडल पर बताया कि ट्रेन नवी मुंबई के पनवेल स्टेशन से देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई। इस ट्रेन में वे यात्री सवार हैं जिनके नाम राज्य सरकार ने दिए और जिनका पंजीकरण किया गया।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि करीब 1,200 प्रवासी कामगार सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में सवार हुए। मंगलवार रात को मध्य रेलवे ने पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण जंक्शन से दो श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाईं। दो मई के बाद से लेकर अब तक मध्य रेलवे ने मुंबई महानगर क्षेत्र भिवंडी, कल्याण और पनवेल स्टेशनों से मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए पांच श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं।
0 comments