इटली ने कहा – कोरोना की वैक्सीन तैयार, हम लोगों की जान बचाने को तैयार हैँ


इटली ने कहा – कोरोना की वैक्सीन तैयार, हम लोगों की जान बचाने को तैयार हैँ


New Delhi : इजरायल के बाद अब इटली ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। एक दवा कंपनी ने यह दावा किया है। वैक्सीन विकसित करने का दावा करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि चूहों में सफलतापूर्वक मानव कोशिकाओं पर काम करने वाली एंटीबॉडी तैयार की गई है। वैक्सीन का परीक्षण रोम के स्पैलनजानी अस्पताल में किया गया है। यह टीका मानव कोशिकाओं में SARS-CoV-2 को बेअसर करता है, जो कि वैक्सीन के परीक्षण के सबसे एडवांस स्टेज में से एक है। एक टीकाकरण के बाद चूहे के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुआ, जो कि वायरस को मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोक सकता है। शोधकर्ताओं की टीम ने इसकी पुष्टि होते ही पांच वैक्सीन कैंडिडेट्स में बड़ी संख्या में एंटीबॉडी उत्पन्न किये, दो सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन किया गया।
मंगलवार को इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया – उनके देश ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है। उन्‍होंने कहा कि हमारी टीम ने कोरोना वायरस को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी है। रिसर्च टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नैफ्टली ने बताया कि यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस पर हमला करता है और इसे शरीर में खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि संस्थान अब एंटीबॉडी के लिए पेटेंट प्राप्त करने और इसके व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर रहा है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में अब तक 213013 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक जान इटली में गई है।

0 comments