कोरोना को नियंत्रित करने में ट्रंप समेत दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़ PM Modi शीर्ष पर


कोरोना को नियंत्रित करने में ट्रंप समेत दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़ PM Modi शीर्ष पर

New Delhi : PM Narendra Modi ने अमेरिकी प्रेसीडेंट Donald Trump समेत दुनिया के सबसे प्रभावशाली राष्ट्र प्रमुखों को पछाड़कर विश्व के सबसे प्रभावशाली राष्ट्र प्रमुख का खिताब हासिल किया है। एक अमेरिकी डाटा रिसर्चर कंपनी Morning Consult Political Intelligence ने COVID-19 के अमेरिका पर पड़े प्रभाव के बारे में रिसर्च की है। इस रिसर्च में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ दुनिया के दस बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई है और ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि किस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने किस तरह से अपने देश में वायरस से निपटा है। इसपर मॉर्निंग कंसल्ट ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के बीच में अमेरिका और अमेरिका से बाहर का डाटा इकट्ठा किया है। इस रिसर्च में जो डाटा सामने आया है, उस आधार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं।
विश्व के प्रभावी नेतओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस रेटिंग में भारत के PM Narendra Modi की अप्रूवल रेटिंग को दुनिया के बाकी सभी नेताओं से ऊपर रखा गया है। इस रेटिंग में नरेंद्र मोदी 68 अप्रूवल प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को माइनस 3 अप्रूवल रेटिंग प्वॉइंट्स मिले हैं। 10 नेताओं की इस लिस्ट में ट्रंप आठवें नंबर पर हैं। हर रोज औसतन 447 लोगों के इंटरव्यू लिये गये। 1 जनवरी 2020 को नरेंद्र मोदी का अप्रूवल रेटिंग प्वाइंट 62 था। जबकि 14 अप्रैल आते आते ये 68 हो गया। इसी पैमाने पर 1 जनवरी को ट्रंप की रेटिंग माइनस 10 थी और 14 अप्रैल तक वो माइनस तीन पर पहुंची। लिस्ट में पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति हैं और तीसरे नंबर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं। पीएम मोदी की रेटिंग में सुधार की वजह कोरोना वायरस से निपटने को लेकर उनकी तैयारी और तत्काल फैसले लेने की क्षमता है। कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत ने अन्य देशों से पहले देश के एयरपोर्टों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू की। रिसर्च में 10 देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के नाम हैं. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के विभिन्न प्रभावशाली नेताओं के साथ
अप्रूवल रेटिंग – पीएम मोदी +68, लोपेज ओब्रोडोर +36, बोरिस जॉनसन +35, स्कॉट मॉरिसन +26, जस्टिन ट्रूडो +21, एंजेला मर्केल +16, जेयर बोल्सोनारो +8, डॉनल्ड ट्रंप -3, इमैनुएल मैक्रों -21, शिंजो आबे -33 है। मॉर्निंग कंसल्टिंग कंपनी एक ग्लोबल टेकनॉलजी कंपनी है, जो फैसले लेने के तरीकों में परिवर्तन के लिए सर्वे रिसर्च डेटा को इकट्ठा करने, व्यवस्थित करने और साझा करने के तरीकों में क्रांति ला रही है। ये कंपनी अभूतपूर्व पैमाने, गति और सटीकता पर ग्लोबल सर्वे रिसर्च का संचालन करती है। यह इस बात की संभावनाओं को विस्तार देती है कि कैसे रिसर्च डाटा व्यापार रणनीति को चला सकती है।

0 comments