CM योगी बोले – UP के 1650 में से 1000 कोरोना मरीज जमात के, 12 को आज जेल भेजा गया, 9 थाईलैंड के
CM योगी बोले – UP के 1650 में से 1000 कोरोना मरीज जमात के, 12 को आज जेल भेजा गया, 9 थाईलैंड के
New Delhi : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आइसोलेशन पूरा करने के बाद 9 थाईलैंड नागरिकों समेत कुल 12 तबलीगी जमात के सदस्यों को जेल भेज दिया है। शाहजहांपुर के जिला जेल में भेजे गए तबलीगी जमात के 12 सदस्यों में से 2 सदस्य तमिलनाडु के हैं, जिन्हें गत 2 अप्रैल को एक मस्जिद से पकड़ा गया, जहां वो छिपे हुए थे। एक अधिकारी ने कहा कि उनके नमूने और एक स्थानीय परीक्षण के लिए भेजे गये थे।
गौरतलब है जेल भेजे गए 9 थाईलैंड नागरिकों में एक नागरिक का Covid19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक (शहर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था। इन लोगों ने नियमों को तोड़ा था, इसलिये जेल भेजा गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक मीडिया से बातचीत में कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने संक्रमण के मामले छिपाए गए जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में महामारी तेजी से फैला। उन्होंने बताया कि अब तक यूपी में सामने आए 1650 मामलों में से एक हजार से ज्यादा केस जमात से जुड़े हुए हैं।
0 comments