ये पल देश के लिये गर्व का है : पत्नी और बेटी ने कर्नल आशुतोष को दी अंतिम सलामी
ये पल देश के लिये गर्व का है : पत्नी और बेटी ने कर्नल आशुतोष को दी अंतिम सलामी
New Delhi : कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर श्रीनगर से देर रात जयपुर पहुंचा। इसके बाद मंगलवार सुबह जयपुर में उन्हें परिजनों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। पत्नी और बेटी ने उनकी शहादत को सैल्यूट कर उन्हें विदाई दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शहीद कर्नल आशुतोष को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। शहीद की पत्नी ने भी उन्हें अंतिम सलामी दी। कर्नल आशुतोष शर्मा शनिवार को कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को शहीद हो गए थे। वे 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे।
Jaipur: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot pays last respects to Col. Ashutosh Sharma, who lost his life in an encounter in Handwara, Jammu and Kashmir.
273 people are talking about this
कर्नल आशुतोष शर्मा कितने जुनूनी थे यह इस बात से ही समझा जा सकता है कि सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए साढ़े छह साल तक 12 बार वह चयनित होने से चूकते रहे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने 13वें प्रयास में सेना की वो वर्दी हासिल कर ही ली जिसकी उन्हें तमन्ना थी। कर्नल शर्मा को याद करते हुए उनके बड़े भाई पीयूष ने कहा कि चाहे जितनी मुश्किलें आएं वह उस चीज को हासिल करता था जिसके लिए ठान लेता था। जयपुर में एक दवा कंपनी में काम करने वाले पीयूष ने कहा, उसके लिए इस पार या उस पार की बात होती थी। उसका एक मात्र सपना सेना में जाना था और कुछ नहीं।
पीयूष ने बताया, वह किसी न किसी तरीके से सेना में शामिल होने के लिए भिड़ा रहता, जब तक कि 13वें प्रयास में उसे सफलता नहीं मिल गई। उस दिन के बाद से आशू (कर्नल शर्मा) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कर्नल शर्मा 2000 के शुरू में सेना में शामिल हुए थे। पीयूष ने अपने भाई के साथ एक मई को हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, उस दिन राष्ट्रीय राइफल्स का स्थापना दिवस था और उसने हमें बताया कि उन लोगों ने कोविड-19 महामारी के बीच कैसे इसे मनाया। मैं उसे कई बार समझाता था और उसका एक ही रटा रटाया जवाब होता था- मुझे कुछ नहीं होगा भइया।
0 comments