लता को सता रही चिंटू की याद, लिखा- काश ‘कर्ज’ फिल्म की तरह असल जिंदगी में भी लौट आते

लता को सता रही चिंटू की याद, लिखा- काश ‘कर्ज’ फिल्म की तरह असल जिंदगी में भी लौट आते
New Delhi : ऋषि कपूर को गोद में खिलाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भावुक होते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं – काश ऋषि असल जिंदगी में भी उसी तरह लौट आयें, जिस तरह फिल्म ‘कर्ज’ में उनकी वापसी हुई थी। लता ने ‘कर्ज’ के गीत ‘ओम शांति ओम’ के यूट्यूब वीडियो की लिंक शेयर करते हुए लिखा है – ऋषिजी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे। ये सोचना पागलपन सा लगता है, मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप ‘कर्ज’ फिल्म में वापस आये थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आ जायें तो कितना अच्छा होगा।
Rishi ji aap bahut yaad aarahe ho aur hamesha yaad aate rahoge. Ye sochna pagalpan sa lagega magar kash aisa ho sake ki jaise aap Karz film mein wapas aaye the waise asal zindagi mein wapas aajayein to kitna accha ho youtu.be/eS29KERO_d4
1,055 people are talking about this
चार महीने पहले ही ऋषि ने ट्विटर पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लता की गोद में नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में ऋषि ने लिखा था – नमस्ते लताजी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत-बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए।
ऋषि कपूर की बचपन वाली फोटो देखने के बाद लता मंगेशकर को उनके पिता राज कपूर की याद आ गई थी।
ऋषि कपूर की बचपन वाली फोटो देखने के बाद लता मंगेशकर को उनके पिता राज कपूर की याद आ गई थी।
नमस्कार ऋषिजी.फ़ोटो देखके मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी.ये फ़ोटो में भाभीने आपको मेरे हाथ में दिया था.आपने सबके साथ साँझा किया ये बहुत अच्छा किया.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना.
230 people are talking about this
उन्होंने ऋषि को जवाब देते हुए लिखा था – नमस्कार ऋषिजी। फोटो देखके मुझे बहुत बहुत खुशी हुई। मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आई। इस फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
0 comments